कावेरी जल विवाद पर कर्नाटक में दिखा बंद का असर, 44 फ्लाइट्स रद्द

बेंगलुरू: कावेरी नदी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है। ‘कन्नड़ ओक्कूटा’ नाम के संगठन की ओर से कई संगठनों ने बंद बुलाया है। बंद की वजह से बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार(29 सितंबर) को 44 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। इससे पहले मंगलवार को भी बेंगलुरु बंद किया गया और वहां विरोध प्रदर्शन हुए थे।

 

राजधानी बेंगलुरु और दक्षिण कर्नाटक जिलों में अधिकांश दुकानें बंद रही। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे कन्नड़ संगठनों से जुड़े 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत लिया गया है।

स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी देने के विरोध में बंद बुलाया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा है कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। यात्रियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई थी। डीसी मांड्या डॉ. कुमार ने बताया कि कावेरी जल मुद्दे को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठनों, किसान संघों और कई अन्य संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए, कर्नाटक के मांड्या जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

इन संगठनों ने बुलाया बंद

कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली समेत कन्नड़ और किसान संगठनों के शीर्ष संगठन कन्नड़ ओक्कुटा ने पूरे राज्य में आज सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया है। बंद के आयोजकों ने बताया कि शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें सभी वर्ग के लोगों के शामिल होने की संभावना है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Share Market: शेयर मार्केट में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 380 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली: शानदार ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सबसे ज्यादा मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स शेयरों आगे पढ़ें »

ऊपर