Kolkata Traffic Jam : चरमरा गई कोलकाता की ट्रैफिक व्यवस्‍था, घंटों जाम में फंसे रहे लोग

शेयर करे

कोलकाता : आदिवासी संगठनों के जुलूस के कारण पूरे महानगर सहित हावड़ा ब्रिज पर यातायात ठप हो गया। यातायात अभी भी बाधित है। आंदोलनकारी धर्मतल्ला की ओर कूच कर रहे हैं लेकिन, इन जुलूसों के बहुत लंबे होने की समस्या बढ़ गई है। जुलूस ब्रेबोर्न रोड से हावड़ा ब्रिज होते हुए आगे बढ़ेगा। ऑफिस से लेकर स्कूल-कॉलेज तक छात्रों को स्वाभाविक रूप से बड़े पैमाने पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है। इस दिन यूनाइटेड फोरम ऑफ ऑल ट्राइबल ऑर्गेनाइजेशन की ओर से विरोध मार्च निकाला गया। फर्जी प्रमाणपत्र जारी करना बंद करने सहित कई मांगों को लेकर उनका मार्च और बैठक हुई। वहीं इस जुलूस में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से लोग हावड़ा पहुंचे। इसके बाद कई लोग एक विशाल जुलूस के रूप में हावड़ा ब्रिज से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जुलूस हावड़ा से आरआर एवेन्यू तक जायेगा और इसका असर स्ट्रैंड रोड, महात्मा गांधी रोड पर पड़ सकता है। पहले से ही जानकारी थी कि इन सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है।
अगर प्रशासन को इस संबंध में पहले से जानकारी थी तो पहले ही उचित कार्रवाई की जानी चाहिए थी।’ इस बीच WBCS मेन्स परीक्षा आज यानी 29 सितंबर से शुरू हो रही है। स्वाभाविक रूप से, यह आशंका है कि शहर में परीक्षा देने वालों के मामले में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। किन सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा जा सकता है? एजेसी बोस रोड, फूलबागान, कैसर स्ट्रीट, एपीसी रोड, कैनाल ईस्ट रोड, बेलेघाटा मेन रोड पर ट्रैफिक जाम लगी है।
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने स्ट्रैंड रोड, आरआर एवेन्यू और एमजी रोड से बचने की सलाह दी है। दूसरे हुगली ब्रिज को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हावड़ा ब्रिज पर यातायात तेजी से बहाल हो इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी कदम उठाये जा रहे हैं। आशंका है कि शुक्रवार को पूरे दिन आम लोगों को इसी तरह परेशानी हो सकती है।

देखें तस्वीरें

फोटो : दीपेन उपाध्याय

 

Visited 371 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर