Rahul Gandhi in वायनाड : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ वायनाड (Wayanad) के दौरे पर हैं। लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार वायनाड पहुंचे। राहुल वायनाड से जीतकर संसद पहुंचे थे। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि चाहे जो हो जाए, मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जमकर बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि सासंद होना एक टैग और पद है। बीजेपी इसे छीन सकती है और मुझे जेल भी भेज सकती है, लेकिन वह मुझे वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने से बिल्कुल भी नहीं रोक सकते। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों को लगता है कि वह मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डरा देंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मैं उस घर में संतुष्ट नहीं था। यह सबसे बड़ा तोहफा है, जो बीजेपी वाले मुझे दे सकते हैं। चाहे जो हो जाए, मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।
BJP के लोग जनता को डराते हैं और उनको गाली देते हैं – Rahul Gandhi
#WATCH | Kerala: MP is just a tag or position and BJP can take my tag, position, and house, or they could put me in jail, but they cannot stop me from representing the people of Wayanad: Congress leader and former Wayanad MP, Rahul Gandhi pic.twitter.com/ZsbPLP6pWL
— ANI (@ANI) April 11, 2023