नई दिल्ली : एक नोटबंदी (demonetisation) का समय था जब में 2000 रुपए का नोट आया था। वो समय ऐसा था कि जब आप ATM के लाइन में लगते थे तो ज्यादातर आपको 2000 रुपए का नोट ही दिखाई देता था। वो समय ऐसा था कि क्या ATM क्या बाजार, हर जगह गुलाबी रंग का 2000 रुपए का नोट ही दिखाई दिया करता था। समय बदलता गया आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और धीरे धीरे ये गुलाबी नोट बाजार से कम होते चले गए। बाजार में भी अब पहले की तरह 2000 रुपए के नोट दिखाई नहीं देते। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में भी ये साफ कर दिया था कि इन नोटों के सर्कुलेशन में कमी आई है। दरअसल आरोप लगने लगा कि 500 और 1000 रुपए के नोट के बदले ये नया नोट कालाबाजारी का सरताज बनने लगा है।
आखिर क्यों गायब होने लगा गुलाबी नोट ?
वो भी समय था जब आपको हर जगह ये 2000 रुपए का गुलाबी नोट दिखाई दिया करता था। अब भी एक समय में जब बड़ी मुश्किल से ये नोट ATM या बाजार में दिखता है। इस नोट को लेकर संसद तक सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। जब ये नोट धीरे धीरे गायब होने लगे तो संसद में भी सवाल उठने लगे कि आखिर ये नोट जा कहां रहे हैं क्या भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने इन्हें छापना बंद कर दिया है। क्या जो नोट पुराने बचे हैं बैंक उन्हें ATM में नहीं डाल रहे।