
नई दिल्ली : प्रकृति और पर्यावरण को बचाने के लिए आंदोलन की मांग को लेकर दुर्गापुर के चक्रवर्ती दंपत्ति (शुभ और राम) 52 दिनों से दुर्गापुर से दिल्ली तक करीब 1500 किमी पैदल चलकर आए हैं। उन्होंने यह यात्रा 25 जनवरी को शुरू किया था और 18 मार्च को समाप्त हुई। इन दोनों लोगों ने कल राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।