पटना: बिहार में नीतीश कुमार के विस्ताव प्रस्ताव पर वोटिंग हो चुकी है। विधानसभा में मौजूद सभी विधायकों ने वोट डाल दिया है। इनमें महागठबंधन, NDA और अन्य विधायक भी शामिल हैंं। वोटिंग के बाद नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पर विश्वास मत हासिल किया है। NDA सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं। वोटिंग के बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। वोटिंग के समय RJD के 3 विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की जानकारी सामने आई है।
तेजस्वी का नीतीश पर निशाना
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने नौ बार सीएम की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। नीतीश कुमार की भी राजा दशरथ की तरह कोई ना कोई मजबूरियां रही होंगी। तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश आदरणीय हैं और रहेंगे। बिहार के युवाओं को हमने नौकरी बांटी, जो भी असंभव था उसे संभव किया। हमने 2 लाख लोगों को रोजगार दिया। सब जानना चाहते हैं कि नीताश ने पाला क्यों बदला। दशरथ ने नहीं कैकयी ने राम को वनवास भेजा था, नीतीश कुमार समझाएं कि कैकयी कौन है। नीतीश जी एक बार बता देते कि अलग होना है।