Bangladeshi GF से महंगे पड़े युवक को 7 फेरे, पहले पास बुलाया, फिर खूब पीटा | Sanmarg

Bangladeshi GF से महंगे पड़े युवक को 7 फेरे, पहले पास बुलाया, फिर खूब पीटा

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की फेसबुक लव स्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें अब नया ट्विस्ट आया है। 5 मई को बांग्लादेशी गर्लफ्रेंड से मिलने बगैर वीजा सरहद पार भागा प्रेमी अजय जैसे-तैसे उसके चंगुल से बचकर निकल आया है। मुरादाबाद लौटे अजय से इंटेलिजेंस ने लंबी पूछताछ की। दरअसल, मुरादाबाद के गौतम नगर निवासी टैक्सी ड्राइवर अजय सैनी की मां सुनीता ने SSP हेमराज मीणा के पास जाकर शिकायत की थी कि उनका बेटा बांग्लादेशी प्रेमिका जूली उर्फ जूलिया अख्तर के बहकावे में आकर बगैर वीजा बांग्लादेश चला गया है। शिकायत में कहा गया कि जूली उसके बेटे को प्रताड़ित कर रही है। अजय ने वहां से खून से सने फोटोज वॉट्सऐप किए हैं। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर के मुताबिक, अजय बांग्लादेश से मुरादाबाद आ गया है। 22 जुलाई को वो अपनी मां के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचा था। यहां पुलिस ने उससे पूछताछ की। अजय ने बताया कि बांग्लादेश की जूली से उसकी पहचान 2017 में फेसबुक पर हुई थी। दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया और फिर बातें करने लगे।
11 साल की बेटी भी है

जूली 2020 में भारत आना चाहती थी, लेकिन तब कोरोना लॉकडाउन के चलते वो ऐसा नहीं कर सकी। अजय ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है, उसकी 11 साल की एक बेटी हलीमा है। अजय ने पुलिस को बताया कि जूली कोरोना के बाद टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी। उसकी बेटी भी साथ थी। यहां मुरादाबाद के एक मंदिर में उसने जूली से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी। कुछ दिनों बाद वो वापस बांग्लादेश चली गई। इसके बाद वो एक बार और मुरादाबाद आई थी। करीब डेढ़ महीने वो अजय के घर रुकी थी।

मां और जूली का हुआ था विवाद

अजय के मुताबिक, यहां उसकी मां और जूली के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, तो वो वापस बांग्लादेश चली गई। इसके बाद 5 मई को वो भी बांग्लादेश पहुंच गया। जूली ने खुद बगैर वीजा-पासपोर्ट उसे बॉर्डर क्रॉस कराया था। अजय ने बताया कि बांग्लादेश में जूली ने उसे अपने घर पर बंधक बनाकर रख लिया था। वो उसे पीटती थी। भारत नहीं लौटने दे रही थी। हालांकि बाद में जूली उसे बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल में छोड़ गई। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Visited 99 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर