दिल्ली की पहली महिला ऑटो ड्राइवर को कुचलने की कोशिश

नई दिल्ली: दिल्ली की पहली महिला ऑटोरिक्शा चालक पर शनिवार को एक अन्य ऑटो चालक ने पत्थरों और ईंटों से हमला किया और उसके वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना 23 और 24 सितंबर की आधी रात को महरौली इलाके में हुई। घटना में मालवीय नगर निवासी 43 वर्षीय सुनीता चौधरी घायल हो गई।

पीसीआर से मदद नहीं मिलने का आरोप

सुनीता चौधरी ने अपनी शिकायत में बताया क‌ि, वह अपना ऑटो-रिक्शा चला रही थी, करीब 12.15 बजे महरौली पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर महरौली भूलभुलाइया के पास वह पंहुची, वहां से सवारी लेकर महरौली की क्रिश्चियन कॉलोनी गई थी। तब एक ऑटो-रिक्शा चालक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद ऑटो-रिक्शा चालक के साथ उनका विवाद हो गया। बहस काफी बढ़ गई जिसके बाद हमलावर ने कथित तौर पर सुनीता पर पत्थरों से हमला कर दिया। सुनीता ने रात 12.30 बजे से 1 बजे के बीच पीसीआर और पुलिस को कई बार कॉल क‌िया पर उनकी मदद के लिए कोई नहीं आया।

ऑटो से कुचलने का प्रयास

सुनीता ने आरोप लगाया कि इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे अपने ऑटो से कुचलने की कोशिश की लेकिन उसने किसी तरह खुद की जान बचाई। उन्होंने कहा कि आरोपी ने फिर मुझ पर ईट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। चौधरी ने कहा घटनास्थल पर कई लोग थे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। महरौली थानाध्यक्ष पीसी यादव ने मामले की छानबीन शुरू की । उन्होंने कहा क‌ि चौधरी पिछले 20 वर्षों से शहर में ऑटो चला रही हैं। इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर