गरबा खेलते वक्त 19 साल के छात्र को अचानक आया हार्ट अटैक

राजकोट: कहते हैं कि मौत कभी भी आ सकती है। वो कभी समय और परिस्थिती देखकर नहीं आत ही है। ऐसी ही एक घटना गुजरात के जामनगर में सोमवार को हुई। दरअसल, इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र विनीत कुंवारिया (19) ने जामनगर में हाने वाले गरबा नृत्य में भाग लिया था। विनीत को बचपन से ही गरबा का शौक था। नृत्य के दौरान हार्ट अटैक के कारण इंजीनियरिंग के छात्र की जान चली गई। जब यह हादसा हुआ तो छात्र बिल्कुल स्वस्थ था। विनीत आगामी नवरात्रि उत्सव की तैयारी के लिए पटेल पार्क क्षेत्र में स्थित एक कक्षा में अभ्यास कर रहा था। जामनगर पुलिस ने बताया कि डांस का पहला राउंड पूरा किया। इस दौरान थोड़ी देर बाद वह अचानक गिर गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे फौरन पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। विनीत की हालत गंभीर देखकर वहां से उसे जीजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गरबा प्रशिक्षक धर्मेश राठौड़ ने कहा, कि सोमवार को हम सभी गरबा का आनंद ले रहे थे, तभी विनीत अचानक जमीन पर गिर गया। हमने एम्बुलेंस बुलाई और उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक का कारण बताते हुए उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

गुजरात के सौराष्ट्र में इसके पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें क्रिकेट खेलते समय, डांस के वक्त, कार चलाते समय या जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हाल ही में 6 ऐसे हार्ट अटैक के मामले सामने आए हैं। बता दें क‌ि सभी लोग 45 साल से कम उम्र के थे।

इसके पहले जूनागढ़ शहर में भी गरबा की प्रैक्टिस करते समय 24 वर्षीय व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। राजकोट में एक युवक को चाय पीते समय दिल का दौरा पड़ गया था और फिर उसकी जान चली गई थी। नवरात्रि डांस अभ्यास के दौरान भी चिराग परमार नाम का एक व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा था और उसकी मौत हो गई थी। हाल में ऐसे छह मामले सामने आए हैं, जिनमें मरने वाले लोगों की उम्र 45 साल से कम थी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल कर रही है स्मरण शक्तियों का नाश ?

कोलकाता : अल्जाइमर को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इसी के चलते न्यूरोजेनरेटिव यानी भूलने की बीमार का आरंभ होता है। आगे पढ़ें »

शुक्रवार को ये उपाय कर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न, पैसों की नहीं होगी किल्लत

कोलकाता : शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही आगे पढ़ें »

ऊपर