छह महीने बाद भारत वापस लौटी अंजू, पति को छोड़ पाकिस्तान में की थी दूसरी शादी

शेयर करे

नई दिल्ली: अपने प्यार को पाने के लिए भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू आज भारत वापस लौट आई। नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में वापस हुई। फिलहाल अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में अंजू अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने गई है। दरअसल, नसरुल्लाह और अंजू के बीच अफेयर चल रहा था। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर भी सामने आई थी।

बता दें कि साल 2020 में अंजू और नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाला है। फेसबुक पर जब दोनों की दोस्ती कुछ और आगे बढ़ी तो दोनों ने एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर ले लिया। दोनों की बातचीत वॉट्सऐप पर होने लगी। करीब दो साल तक यह बातचीत चलती रही। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। जब नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई तो अंजू पाकिस्तान आने को तैयार हो गई।

भिवाड़ी में ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी अंजू

अंजू ने पासपोर्ट भी बनवा लिया, लेकिन अड़चन थी वीजा की। अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए 21 जून को वीजा का आवेदन किया था। अंजू भिवाड़ी में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी, जबकि उसका पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करता है। अंजू के पति अरविंद के मुताबिक, उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला है, जबकि अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है। अंजू और अरविंद की शादी साल 2007 में हुई थी। अरविंद का धर्म क्रिश्चियन है, जबकि अंजू हिंदू है। अंजू ने भी शादी के बाद अपना धर्म बदल लिया था।

20 जुलाई को घर से निकली थी अंजू

अंजू के पति अरविंद ने बताया था कि अंजू 20 जुलाई को घर से जयपुर जाने के लिए कहकर निकली थी। इस बीच अरविंद ने अंजू को काफी बार फोन भी लगाया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। अंजू ने 23 जुलाई को वॉट्सऐप पर कॉल कर पति को बताया कि वह लाहौर, पाकिस्तान में अपनी फ्रेंड के पास है और तीन-चार दिन बाद वापस आ जाएगी। जब अरविंद को पता चला कि अंजू पाकिस्तान चली गई है तो वह परेशान हो गया।

अंजू-नसरुल्लाह की फोटो देख टूट गया था परिवार

वहीं कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर अंजू और नसरुल्लाह की वायरल तस्वीरों से हड़कंप मच गया। इन तस्वीरों को देखकर ग्वालियर में रह रहा उसका परिवार भी परेशान हो गया था। अंजू के पिता बार-बार उससे वापस आने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन अंजू उनसे भी कायदे से बात नहीं कर रही थी। इसी बीच जब अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की तस्वीर सामने आई तो सभी ने उम्मीद छोड़ दी कि अब अंजू वापस आएगी। हालांकि इस बीच जब भी अंजू की घर बात होती तो वह कहती थी कि जल्द ही वह भारत आ जाएगी।

 

Visited 66 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर