महानंदा नवमी पर हर काम होगा सफल और विपदा रहेगी दूर, इन मंत्रों का करें जाप

शेयर करे

कोलकाता: आज महानंदा नवमी है। नंदा, देवी दुर्गा का ही एक रूप हैं। इस दिन मां नंदा की विशेष रूप से उपासना की जाती है। इनकी उपासना से व्यक्ति को अप्रतिम शक्तियां मिलती हैं, जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है। अतः महानंदा नवमी  के दिन इस खास अवसर पर आप कौन-से विशेष उपाय करके देवी मां को खुश कर सकते हैं। आपको बताते हैं महानंदा नवमी के दिन कौन से उपाय करने से देवी मां की कृपा प्राप्त होती है।

 

महानंदा नवमी के दिन किए जाने वाले उपाय

अगर आप अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही सुख-सौभाग्य, अच्छा रूप और जीवन में जीत हासिल करना चाहते हैं, तो महानंदा नवमी के दिन आपको 108 मखानों से हवन करना चाहिए। साथ ही इस विशेष मंत्र का जप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥ । इस दिन ऐसा करने से आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही सुख-सौभाग्य, अच्छा रूप और जीवन में जीत हासिल होगी।

अगर आपको कोई शत्रु परेशान कर रहा है, तो उससे बचने के लिए महानंदा नवमी के दिन आपको देवी मां के इस अति विशिष्ट मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। ऊँ ग्लौं हुं क्लीं जूं सः ज्वालय ज्वालय ज्वल ज्वल प्रज्वल प्रज्वल ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा।। । इस प्रकार मंत्र जप के साथ ही आपको धान के लावे से, यानी धान को भूनकर, उससे हवन करना चाहिए। महानंदा नवमी के दिन ये उपाय करने से आप शत्रुओं से होने वाली परेशानियों से बचे रहेंगे।

अगर आप जीवन में किसी प्रकार की बाधा से छुटकारा पाना चाहते हैं, चाहें वो संतान प्राप्ति में आ रही बाधा हो या फिर पैसों से संबंधी किसी प्रकार की बाधा, इन सबसे छुटकारा पाने के लिए महानंदा नवमी के दिन आपको देवी मां के इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- सर्वा बाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः॥ । इस प्रकार मंत्र जप के बाद देवी मां को पुष्प अर्पित करें। महानंदा नवमी के दिन ये उपाय करने से आपको हर तरह की बाधा से छुटकारा मिलेगा।

अगर आप जॉब करते हैं, लेकिन आपको जॉब में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं मिल पा रही हो, तो महानंदा नवमी के दिन आपको अपने सामने पांच कौड़ियां रखकर देवी के इस शाबर मंत्र का कम से कम 11 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- ॐ ह्रीं श्रीं चामुण्डा सिंह-वाहिनी। बीस-हस्ती भगवती, रत्न-मण्डित सोनन की माल। उत्तर-पथ में आप बैठी, हाथ सिद्ध वाचा ऋद्धि-सिद्धि। धन-धान्य देहि देहि, कुरु कुरु स्वाहा। इस प्रकार मंत्र जप के बाद देवी मां को नारियल अर्पित करें और सामने रखी कौड़ियों को उठाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। महानंदा नवमी के दिन ये उपाय करने से आपको जल्द ही जॉब में बढ़ोतरी मिलेगी।

अगर आप अपने दांपत्य संबंधों में प्यार बनाए रखना चाहते हैं, तो महानंदा नवमी के दिन आपको देवी मां को पोशाक चढ़ानी चाहिए। साथ ही ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे। मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए। महानंदा नवमी के दिन ऐसा करने से आपके दांपत्य संबंधों में प्यार बना रहेगा।

अगर आप आर्थिक रूप से मजबूत बने रहना चाहते हैं, तो महानंदा नवमी के दिन आपको सिद्धकुंजिका स्रोत का पाठ करना चाहिए। साथ ही यथाशक्ति कन्याओं को भोजन खिलाना चाहिए और भोजन खिलाने के बाद उन्हें भेंट स्वरूप कुछ देकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। महानंदा नवमी के दिन ऐसा करने से आप आर्थिक रूप से मजबूत बने रहेंगे।

Visited 87 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर