Horoscope : एक क्लिक में जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन

शेयर करे

कोलकाता, 31 जनवरी 2024 ई., राष्ट्रीय तिथि 11, माघ शके 1945, हिजरी 19, रज्जब 1445, बंगला 16 माघ 1430, विक्रमीय संवत् 2080, माघ कृष्ण पक्ष पंचमी 5, बुधवार घं. 11/37, हस्त नक्षत्र घं. 25/08, सुकर्मा योग घं. 11/40, तैतिलकरण, दिनमान घटी 27/09, सूर्योदय घं. 6/16, सूर्यास्त घं. 17/23, चन्द्रोदय घं. 22/04, चन्द्र कन्या का।

मेष

कोई रुका काम थोड़े प्रयास से संभव है, पूरे उत्साह के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, मित्रों एवं सहयोगियों का सहयोग बना रहेगा, प्रसन्न रहेंगे।
वृष

प्रगति प्रधान दिन बने रहने की आशा है, पूरी निष्ठा के साथ चल रहे प्रयासों को गति प्रदान करने की चेष्टा करें, मित्रों का सहयोग बना रहेगा, आनंदित रहेंगे।
मिथुन

कोई पारिवारिक समस्या चिंता का कारण बन सकती है, तनावमुक्त रहते हुए धैर्य से काम लें, व्यर्थ के वाद विवादों से बचें, काम में पूरा ध्यान लगाएं।
कर्क

कोई प्रसन्नतादायक समाचार की प्राप्ति संभव है, कर्मक्षेत्र अवसर प्रदान करने वाला सिद्ध हो सकता है, आर्थिक सुविधा बनी रहेगी, दिन सुखद रहेगा।
सिंह

सहयोगियों के सहयोग के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, प्रयासों को गति प्रदान करें, आर्थिक प्रगति बनी रहेगी, मन में प्रसन्नता का समावेश रहेगा।
कन्या

आर्थिक प्रगति के कुछ नये-नये अवसर मिल सकते हैं, पारिवारिक प्रयास सफल हो सकते हैं, दिन लाभदायक रहेगा, मन में उत्साह का संचार रहेगा।
तुला

दिन खर्च प्रधान बने रहने की आशा है, मन में कभी-कभी खिन्नता का अनुभव कर सकते हैं, तनाव से बचें, धैर्य से काम लें, काम में ध्यान लगाएं।
वृश्चिक

दिन सफलतादायक रहने की आशा है, सहयोगियों के सहयोग के साथ कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, आर्थिक सुविधा बनी रहेगी, मन में प्रसन्नता रहेगी।
धनु

किसी मांगलिक प्रयास में प्रगति संभव है, कर्मक्षेत्र में कुछ नये-नये सम्पर्क बन सकते हैं, आर्थिक सुविधा बनी रहेगी, दिन सुखद रहने की आशा है।
मकर

चल रहे प्रयासों में प्रगति की संभावना है, आलस्य का त्याग करते हुए कर्मक्षेत्र से जुड़े रहें, मित्रों का सहयोग बना रहेगा, परिवार में शांति रहेगी।
कुंभ

मानसिक शांति बनाए रखते हुए कोई भी निर्णय अपनों के राय परामर्श में लें, हड़बड़ी से बचें, चिंताकारक स्थिति बन सकती है, धैर्य से काम लें।
मीन

पूरी निष्ठा के साथ चल रहे प्रयासों को गति प्रदान करने की चेष्टा करें, हड़बड़ी से बचें, सफलतादायक स्थिति बन सकती है, परिवार में सुख शांति रहेगी।
भाग्यांक 1-5-6-7
आज जिनका जन्मदिन है अगले जन्मदिन तक आलस्य एवं लापरवाही का त्याग करते हुए कोई भी काम करना व्यापारिक भविष्य के लिए उन्नतिकारक सिद्ध हो सकता है। कर्मक्षेत्र में प्रगति के कई नये-नये अवसर मिल सकते हैं, रुके काम बन सकते हैं, लेकिन आंख मूंदकर या भावनाओं में बहकर ऐसा कोई निर्णय न लें जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुश्किल हो। आर्थिक स्थिति प्रायः नियंत्रण में रहने की आशा है, फिर भी वादे अपनी क्षमता को ध्यान में रखकर ही करें। सरकारी कामों में मदद मिल सकती है। मांगलिक प्रयास सफल होंगे, परिवार में सुख शांति रहेगी। विद्यार्थी अच्छे परिणाम की आशा कर सकते हैं. विदेश यात्राएं संभव हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मौसमी प्रभाव से बचें।
बाजार सोना-चांदी, दलहन, रेशम, सरसों तेल, ​रिफाइंड तेल, वनस्पति घी, केमिकल्स डाई गर्म मसाले मेंं सामान्य मंदी की संभावना है।
– डॉ. मंगल त्रिपाठी

Visited 121 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर