BSEB: बिहार में 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास | Sanmarg

BSEB: बिहार में 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास

पटना: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा हो चुकी है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी शनिवार (23 मार्च) को 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित किए। इस साल, बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत 86.15 रहा। यानी इस साल कुल 11, 26, 749 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की। जिनमें से 6,22,217 लड़कियां और 6,69,467 लड़के थे। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत- 87.21%, पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक है।

कौन हैं टॉपर ?

साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 

  • मृत्युंजय कुमार- रैंक 1
  • सिमरन गुप्ता- रैंक 2
  • वरुण कुमार – रैंक 2
  • प्रिंस कुमार – रैंक 3
  • आक्रिती कुमारी- रैंक 4
  • राजा कुमार – रैंक 4
  • सना कुमारी – रैंक 4
  • प्रज्ञा कुमारी- रैंक 5
  • अनुष्का गुप्ता- रैंक 5
  • अंकिता कुमारी प्रिंस राज – रैंक 5
  • प्रिंस राज – रैंक 5

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 

  • तुषार कुमार- रैंक 1
  • निशी सिन्हा- रैंक 2
  • तनु कुमारी- रैंक-3
  • कुमार निशांत- रैंक 4
  • अभिलाषा कुमारी- रैंक 5

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 5 टॉपर्स 

  • प्रिया कुमारी – रैंक 1
  • सौरव कुमार – रैंक 2
  • गुलशन कुमार – रैंक 3
  • कुणाल कुमार – रैंक 3
  • सुजाता कुमारी – रैंक 4
  • साक्षी कुमारी – रैंक 4
  • धरमवीर कुमार – रैंक 5
  • दिपाली कुमारी – रैंक 5

कैसे चेक कर करेंगे परिणाम 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 परिणाम लिंक खोलें।
  • इसके बाद अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज करें।
  • फिर लॉग इन करें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
  • आखिरी में आप एक प्रिंट आउट ले लें।

बिहार बोर्ड टेस्ट स्कोरकार्ड में व्यक्तिगत विषय के अंक, पास परसेंट और योग्यता स्थिति की जानकारी शामिल होगी। इस साल बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में कुल 1,304,352 छात्र, जिनमें 626,431 छात्राएं और 677,921 लड़के शामिल थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 में KKR की कमजोरी और ताकत क्या है ?

किन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट

इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दी गई वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

  • secondary.biharboardonline.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • results.biharboardonline.com

बता दें कि बिहार बोर्ड़ 12वीं की परीक्षा को 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित किया गया था। वहीं, बीएसईबी इंटर 2024 उत्तर कुंजी 2 मार्च को जारी की गई थी और छात्रों के पास बीएसईबी इंटर उत्तर कुंजी पर आपत्ति जताने के लिए तीन दिन का समय था।

 

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर