Kolkata Airport पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ! | Sanmarg

Kolkata Airport पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है !

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त आतंक छा गया जब एक कॉल टर्मिनल मैनेजर के पास आया कि जल्द ही कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। कॉल आने के बाद एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले सीआईएसएफ अधिकारियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद एयरलाइंस कर्मियों को सर्तक किया गया। उस वक्त जाने वाले सभी फ्लाइट को अलर्ट कर दिया गया। इसे लेकर एयरपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एक अधिकारी के मुताबिक कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट मैनेजर के कमरे में अचानक फोन की घंटी बजी।

उड़ान भरने वाले विमानों को किया गया चेक

दूसरी तरफ एक अज्ञात पुरुष का आवाज था और उस अनजान ने जो कहा उसे हल्के में लिया नहीं जा सकता था। एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू हुआ। इस दौरान कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की चेकिंग की गयी। इसके अलावा साढ़े तीन बजे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नंबर ट्रैक करने पर पुलिस को पता चला कि कॉल उत्तर 24 परगना के हाबरा से आया था। शुरुआत में पुलिस को पता चला कि फ्लाइट का फोन पलाश तालुकदार नाम के शख्स के नंबर से आया है, इसलिए एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बारासात में छापेमारी की और कॉल करने वाले शख्स पलाश तालुकदार को हिरासत में ले लिया। उसके बयानों में विसंगतियां और विरोधाभास थे।

Visited 118 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर