Jacqueline के बर्थडे पर सुकेश चंद्र ने जेल से भेजा लव लेटर, कार्ड पर शायरी लिख किया प्यार का इजहार!

मुंबई : आज जैकलीन फर्नांडिस अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल नें बंद ठग सुकेशचंद्र के साथ जुड़ा हुआ है। जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं और अब उनके जन्मदिन पर सुकेश ने जेल से उन्हें बर्थडे कार्ड और गिफ्ट भेजा है। जेल मैनुअल के मुताबिक पेन और पेपर अवेलेबल है। ऐसे में जैकलीन के लिए सुकेश लगातार चिट्ठियां लिखता रहा है। सुकेश ने जैकलीन के लिए हाथ से बना कार्ड भेजा है। इसपर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए शायरी लिखी है और साथ ही ड्रॉइंग भी की है।

जैकलीन के लिए सुकेश ने लिखा शेर
सुकेश ने लिखा- ‘मेरी प्यारी दुनिया की सबसे खूबसूरत जैकलीन, पेड़ में हजारों फूल खिले हैं, पर उसमें से एक खास होता है। जिंदगी में हजारों याद आते हैं, पर कोई एक खास होता है। जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है। आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है। उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम अपना लूं। तुम्हारा हर सपना हर इच्छा मैं पूरी करूं।’

पहले भी लिख चुका है जैकलीन के चिट्ठियां
सुकेश ने लेटर में जैकलीन को बर्थडे विश करते हुए उनसे अपने प्यार का इजहार किया है। सुकेश के वकील के अनंत मलिक के मुताबिक उसने अलग-अलग मामलों पर साल में कम से कम 25-30 चिट्ठियां लिखी हैं। इनमें से कुछ जैकलिन को भी लिखी गई है।

‘सुकेश एक क्रिएटिव आदमी है’
अनंत मलिक ने कहा कि सुकेश एक क्रिएटिव आदमी है। उसकी राइटिंग पहले भी चर्चा में रही है और लगातार चर्चा में रहती है। उसका एक लिखने का अंदाज है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Swiggy Delivery Boy picked for World Cup : वर्ल्ड कप खेलेगा डिलीवरी बॉय

नई दिल्ली : नीदरलैंड्स की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। हाल ही में नीदरलैंड्स की टीम ने जिम्बाब्वे आगे पढ़ें »

ऊपर