Himachal Pradesh: चंबा में खाई में गिरा वाहन, 6 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत, जानें पूरी डिटेल

शेयर करे

हिमाचल प्रदेश के चंबा में शुक्रवार (11 अगस्त) को तीसा-बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस की गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे को लेकर सीएम सुक्खू ने दुख जताया है।

Himachal Pradesh News: शुक्रवार (11 अगस्त) को चंबा जिले में तरवाई पुल के पास तीसा-बेरागढ़ सड़क पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही गाड़ी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार वाहन में सवार 11 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर भी शामिल है। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाड़ी में सवार 11 में से 10 लोग पुलिस के जवान थे।

कैसे खाई में गिरा वाहन ?
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि बैरागढ़ की ओर गाड़ी जा रही थी। तीसा के तरवाई में पहाड़ से एक पत्थर ड्राइवर की गर्दन पर अचानक से आकर गिरा। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी ढलान से नीचे बैरा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद घायल जवानों को तिस्सा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतक जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल प्रवीण टंडन, सब इंस्पेक्टर राकेश, कांस्टेबल सचिन, अभिषेक और कमलजीत के रूप में हुई है। जबकि घायल पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल राजिन्द्र, कांस्टेबल अक्षय, सचिन और लोकेश के रूप में हुई है।

घटना पर सीएम ने जताया दुख
घटना के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवानों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों के परिवारों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने प्रशासन से घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीएम ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति सहन करने की शक्ति दें।

Visited 138 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर