विक्की कौशल की इस आदत से परेशान हैं कटरीना कैफ

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ की वजह से लाइमलाइट में हैं। कटरीना के साथ इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आएंगे। कटरीना अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें कटरीना ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स खोले हैं। कटरीना ने इस बातचीत के दौरान बताया है कि ससुराल में उन्हें प्यार से किस नाम से बुलाया जाता है और विक्की कौशल रात में उन्हें कैसे सुलाते हैं।
कटरीना कैफ ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में विक्की कौशल के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने अपने लविंग हसबैंड विक्की की अच्छी और बुरी दोनों आदत के बारे में बताया है। विक्की की अच्छी आदतों के बारे में बताते हुए कटरीना कैफ ने कहा, ‘मुझे उनका गाना गाना और डांस करने का शौक बहुत पसंद है। विक्की अच्छे सिंगर हैं। जब मुझे कई बार नींद नहीं आती है तो मैं उनसे ही बोलती हूं कि आप मेरे लिए कुछ गा दीजिए।
इसके बाद कटरीना ने विक्की कौशल की खराब आदत के बारे में भी बताया। अभिनेत्री ने कहा, ‘वह कई बार जिद बहुत ज्यादा करते हैं।’ कटरीना कैफ जब कपिल शर्मा के शो में शामिल हुई थीं तब भी अभिनेत्री ने अपने पति विक्की और ससुराल वालों के बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि घर में उन्हें सब किट्टो कहकर बुलाते हैं। बता दें कि कटरीना और विक्की ने शादी से पहले अपने रिश्ते को पूरी तरह सीक्रेट रखा था लेकिन शादी के बाद दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
गौरतलब है कि कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना एक ‘भूतनी’ की भूमिका में हैं। वहीं, ईशान और सिद्धांत भूत बस्टर के अवतार में नजर आएंगे, जो कटरीना के लिए जैकी श्रॉफ का सामना करेंगे।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

WBCHSE Board 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड 8 मई को जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल आगे पढ़ें »

ऊपर