नव वर्ष पर शेयर बाजार हुआ रॉकेट, Sensex 75000 के पार | Sanmarg

नव वर्ष पर शेयर बाजार हुआ रॉकेट, Sensex 75000 के पार

नई दिल्ली: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। मंगलवार(09 अप्रैल) को बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स भी रॉकेट की रफ्तार से भागा और 22,700 का नया शिखर छू लिया।

बाजार खुलते ही रॉकेट बना Sensex

शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ। बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था। NSE Nifty भी सेंसेक्स की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा। निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

ये भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर के वीडियो को आनंद महिंद्रा ने बताया मोटिवेशन, जमकर की तारीफ

हरे निशान पर खुले 1662 शेयर 

शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ जहां 1,662 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 584 शेयर ऐसे थे जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुआ। वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। Sensex की अगर बात करें तो शुरुआती रफ्तार लगातार बनी हुई है और खबर लिखने तक सुबह 10.45 बजे तक ये इंडेक्स 342.85 अंक या 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 75,079.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Visited 97 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर