आ गई केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस, बेहतरीन है फीचर्स

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे वंदे भारत जैसी रफ्तार लेकिन कम किराये वाली नई ट्रेनें लेकर आई है। इसका नाम अमृत भारत एक्सप्रेस है। ये नई ट्रेनें आपको जल्द ही पटरी पर दौड़ती हुई दिखेंगी। इन ट्रेनों में स्लीपर कोच भी होंगे। ये ट्रेनें केसरिया रंग की होंगी।

30 दिसंबर को होगी लॉन्च

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेन की रफ्तार एक जैसी होगी। ये नई ट्रेनें भी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिन बाद 30 दिसंबर को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह अमृत भारत एक्सप्रेस अयोध्या को सीता माता के जन्मस्थल बिहार के सीतामढ़ी से जोड़ेगी। इस ट्रेन का रूट बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक होगा। पीएम मोदी 30 दिसंबर को ही एक और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मालदा से बेंगलुरू तक जाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पुश-पुल तकनीक से लैस है अमृत भारत एक्सप्रेस

केसरिया रंग की अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई बेहतरीन फीचर्स हैं। यह पुश-पुल तकनीक वाली ट्रेन है, जो बहुत जल्दी रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन है। इस ट्रेन में 22 कोच हैं। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल कोच हैं। अमृत भारत ट्रेन में 8 जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे, ये अनारक्षित यात्रियों के लिए होंगे। 12 सेकेंड क्लास 3-टियर स्लीपर कोच होंगे और 2 गार्ड कंपार्टमेंट होंगे। इस ट्रेन में कुल 1800 यात्री सफर कर सकेंगे।  ट्रेन में सुविधाएं वंदे भारत जैसी ही आधुनिक हैं। यात्रियों को इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, अत्याधुनिक शौचालय, सेंसर वाले वाटर टैप और अनाउंसमेंट सिस्टम भी मिलेगा।

कम होगा किराया

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वंदे भारत ट्रेन की तुलना में कम होगा। रेलवे ने ये ट्रेनें निम्न आय वर्ग वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई है। इसलिए इसका किराया कम रखा गया है। हालांकि, इस ट्रेन में काफी सारी आधुनिक सुविधाएं हैं।

5 नई वंदे भारत ट्रेनें भी होंगी शुरू

पीएम मोदी 30 दिंसबर को 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही 5 वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इन 5 नई वंदे भारत ट्रेनों में  अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-वैष्णो देवी, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई और कोयंबटूर-बेंगलुरू वंदे भारत शामिल हैं।

 

Visited 60 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

गर्भावस्था में भूल कर भी ना करें ये काम….

कोलकाता : गर्भावस्था के दौरान हमें कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। बता दें क‌ि डियोडरेंट, इत्र, परफ्यूम, जैसी सुगन्ध, देने वाली वस्तुओं आगे पढ़ें »

ऊपर