दोस्तों के साथ नहाने गया युवक डूबा

पानीहाटी : पानीहाटी के 12 मंदिर घाट में दोस्तों के साथ घूमने आये 4 दोस्त गंगा में नहाने उतरे जिनमें से 1 युवक डूब गया। लापता अजय भट्टाचार्य को डिजास्टर मैनेजमेंट की एक टीम तलाश रही है। बताया गया है कि चारों निमता के पाटना ठाकुरतल्ला के निवासी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार की शाम उन्होंने 4 युवकों को गंगा घाट के निकट पिकनिक करते हुए देखा था। फिर वे नहाने लगे हालांकि एक युवक को वापस लौटते नहीं देखा तो स्थानीय एक महिला ने उन युवकों से पूछा, इस पर उसे जानकारी देने के बजाय अजय के दोस्त उसे बुरा भला कहने लगे। आरोप है कि अजय के डूब जाने के बाद भी उसके दोस्तों ने अजय के परिवारवालों व पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं दी। आरोप है कि उन्होंने इस पर चुप्पी साध रखी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

ओडिशा हादसे में पूरे व दपूरे की टीम जुटी है काम पर

कोलकाता : ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री से लेकर हर एक कर्मचारी इस घटना में रेस्क्यू से लेकर रैक मरम्मत के काम में जुटा आगे पढ़ें »

विद्यासागर सेतु पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

रेल‌िंग पर युवक को लटकता देख पुलिस ने बचायी जान सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : महानगर के विद्यासागर सेतु की रेलिंग से लटककर एक युवक ने आत्महत्या की आगे पढ़ें »

ऊपर