
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आंधी तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 2 लाख रु. की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने नवान्न से इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि हावड़ा में 3, पश्चिम मिदनापुर में 1, पूर्व मदिनापुर में 1, नार्थ 24 परगना में 2 व झाड़ग्राम में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी है। हमलोग काफी दुखित हैं। इसके साथ ही इकबालपुर में विद्युत की चपेट में आने से मारे गये लोगों को भी 2.5 लाख रु. की सहायता प्रदान की गयी है। सीएम स्वयं इकबालपुर में घटनास्थल पर पहुंचीं। उनके साथ मंत्री तथा मेयर फिरहाद हकीम भी थे।