
बारासात : बारासात अंचल के देगंगा थाना अंतर्गत बेड़ोरहाटखोला इलाके में मंगलवार की रात शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर पड़ोसी व्यक्ति ने नाजीरुद्दीन विश्वास को चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे बारासात के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसका आरोप है कि रात को काम से जब वह घर लौट रहा था तभी इलाके का निवासी मंडल उसके सामने आ गया। अभियुक्त ने चाकू दिखाकर उससे शराब के लिए रुपये मांगे। उसने रुपये देने से मना कर दिया मगर उसे अंदाजा नहीं था कि अभियुक्त ऐसा कुछ कर देगा। फिलहाल पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है।