कोलकाता में बारिश ने बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :
कोलकाता में बारिश से लगातार जारी गर्मी से लोगों को गुरुवार शाम को राहत मिली है। अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 घंटों के भीतर कोलकाता में गरज के साथ बारिश की बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ हवा भी चलेगी। ये हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। मौसम विभाग ने कोलकाता के अलावा हावड़ा, पूर्व मिदनापुर, नदिया, द. 24 परगना में भी तेज़ हवा चलने की संभावना जतायी है। कोलकाता में गुरुवार सुबह से ही सूरज की तपिश थी। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया गर्मी भी बढ़ती गयी। इसी बीच शाम को हुए बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले रविवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। कहीं-कहीं हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा भी हो सकती है। दक्षिण बंगाल के साथ ही उत्तरी जिलों में भी रविवार तक बारिश होने की संभावना है। दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दिनाजपुर, मालदा में बारिश हो सकती है। इसके साथ हवाएं भी चलेंगी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

खुद से शादी करने वाली महिला ने कुछ इस तरीके से मनायी अपनी First Wedding Anniversary !

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर की रहने वाली क्षमा बिंदु ने एक साल पहले तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने खुद से शादी की थी। आगे पढ़ें »

आखिर इस दिग्गज ने क्यों कहा – ‘ राहुल द्रविड़ में अक्ल नहीं ‘

नई दिल्ली : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने की जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में जारी है। इस मैच आगे पढ़ें »

ऊपर