
बैरकपुर : बैरकपुर अंचल के नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने बुधवार को इच्छापुर आनंदमठ इलाके के निवासी सौम्यजीत दासगुप्ता (29) का उसके ही घर में फंदे से झूलता शव बरामद किया। इलाके के लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात उन्होंने सौम्यजीत को नशे में धुत होकर घर आते हुए देखा था। संभवतः किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने अपनी ओर से अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।