तिलजला में तेल के टैंकर में गिरने से दो श्रमिकों की मौत

टैंकर में तेल मापने के दौरान घटी दुर्घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में तेल की टैंकर में डूबने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी। घटना तिलजला थानांतर्गत तिलजला रोड की है। घटनाकी सूचना पातर मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिकों को उद्धार कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर तिलजला रोड पर खड़े तेल के टैंकर में एक श्रमिक स्केल लेकर तेल मापने की कोशिश कर रहा था तभी किसी कारणवश वह टैंकर में गिर गया। श्रमिक को टैंकर में गिरते देख उसे बचाने पहुंचा दूसरा श्रम‌िक भी तेल के टैंकर में गिरकर डूब गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी कर्मियों ने दोनोंं को टैंकर से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टचरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

कालीघाट स्काईवॉक के लिये अभी करना होगा लंबा इंतजार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : बहुप्रतीक्षित कालीघाट स्काईवॉक के निर्माण को पूरा किए जाने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ने जा रही है। दिसंबर महीने तक आगे पढ़ें »

Summer Special : धूप के कारण खोई हुई चमक को वापस ले आएगा ये स्पेशल फेस पैक

कोलकाता : गर्मियों में धूप, धूल और पसीना आपके चेहरे की रंगत को फीका कर देते हैं। ऐसे स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए आगे पढ़ें »

ऊपर