सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत एमजी रोड पर एक तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों में एक व्यक्ति का नाम अतनु गुहा (59) है जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह 10.10 बजे जब दोनों व्यक्ति सड़क पार कर रहे थे तभी सामने से आ रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह इलाजरत हैं। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को जब्त कर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Visited 97 times, 1 visit(s) today