फिल्म में लीड रोल देने के नाम पर इस निर्देशक ने की ठगी

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फिल्म में मुख्य भूमिका दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में जादवपुर थाना की पुलिस ने फिल्म निर्देशक पीयूष चंद्र शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत वर्ष 7 नवंबर को बीरभूम के राजग्राम इलाके के रहने वाले अक्षय गुप्ता ने जादवपुर थाना में पीयूष चंद्र शाहा के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में मुख्य भूमिका देने के नाम पर फिल्म निर्देशक ने उससे 20 लाख रुपये लिए थे। आरोप है कि अक्षय द्वारा रुपये दिए जाने के बाद भी फिल्म प्रोजेक्ट की शुरुआत नहीं हुई और न ही निर्देशक ने रुपये वापस लौटाए। मामले की जांच कर रही जादवपुर थाना की पुलिस ने दर्ज शिकायत के आधार पर रविवार को पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 6 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुनगुना पानी पीने से शरीर होगा स्वस्थ, जानें इसके 5 फायदे

नई दिल्ली: जल ही जीवन है वाली कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। पानी जीवन के लिए कितना जरूरी है यह बात तो आगे पढ़ें »

ऊपर