राम मंदिर के उद्घाटन पर बंगाल में भी जबरदस्त तैयारी

सभी मंदिरों में टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का दिखाया जायेगा लाइव टेलिकास्ट

बंगाल से 5,000 लोग जायेंगे अयोध्या

कोलकाता : अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है जिसे लेकर लोगों में भी काफी उत्साह है। वहीं राम मंदिर के उद्घाटन की जबरदस्त तैयारी बंगाल में की जा रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से पश्चिम बंगाल में भव्य कार्यक्रम किया जायेगा जिसमें दक्षिणपंथी संगठन जैसे कि विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि शामिल रहेंगे।

लोगों को किया जायेगा उद्घाटन समारोह के लिये आमंत्रित : इस बारे में विहिप के राष्ट्रीय सह मंत्री व प्रचार प्रसार विभाग के प्रमुख सचिन्द्रनाथ सिंघा ने सन्मार्ग को बताया, ‘आगामी 1 से 15 जनवरी तक गांव-गांव में गृह संपर्क अभियान किया जायेगा। इसके लिये 3 से 4 कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम तैयार की जा रही है जो राज्य के सभी गांवों में पहुंचेंगे। इस दौरान लोगों को भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीर के अलावा अक्षत चावल दिया जायेगा। इसके साथ ही राम मंदिर उद्घाटन समारोह का आमंत्रण पत्र भी लोगों को दिया जायेगा।’ देश के 5 लाख गांवों और 12 करोड़ परिवारों तक पहुंचने की योजना है और इसी के तहत बंगाल में भी अधिकतम गांवों तक पहुंचने की कोशिश की जायेगी।

22 जनवरी को होगा भव्य कार्यक्रम : 22 जनवरी को बंगाल में दोपहर 12 बजे से भव्य कार्यक्रम किया जायेगा। इस दिन हर गली-मोहल्ले में धार्मिक कार्यक्रम करने की योजना है। इसके अलावा मंदिरों में कहीं पाठ तो कहीं हरिनाम संकीर्तन किया जायेगा। इस दिन के लिये मंदिरों में टीवी लगाये जायेंगे और भगवान राम के जन्म समय यानी 12.30 बजे से कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट किया जायेगा। लगभग 1 बजे तक यह कार्यक्रम होगा।

भाजपा नेताओं को भी जुड़ने का निर्देश: सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेताओं को भी इस पूरे अभियान से जुड़ने का निर्देश दिया गया है। हाल में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल के प्रभारी सुनील बंसल ने निर्देश दिया है कि भाजपा नेता भी राम मंदिर उद्घाटन को लेकर हो रहे कार्यक्रम से अधिक से अधिक जुड़े और राम मंदिर को लेकर अधिक से अधिक प्रचार करें।

 

Visited 96 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

West Bengal Weather: आज दक्षिण बंगाल में बारिश का अलर्ट, क्या कोलकाता में भी बरसेंगे बादल?

कोलकाता: मई महीने में भीषण गर्मी पड़ती है लेकिन बंगाल में फिलहाल इसके उलट मौसम है। मई महीने के शुरुआत में बंगाल के कई हिस्सों आगे पढ़ें »

ऊपर