Nadia का यह इलाका बमबारी से दहला

नदिया : पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है जिलों में हिंसा, बमबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शुक्रवार को नदिया के हांसखाली में जहां एक तृणमूल कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं जिले के कोतवाली थाना इलाके के भालुका में भी रास्ता निर्माण को केंद्र कर दो गुटों में संघर्ष हुआ। लगभग 20 से 25 बम मारे गये जिसमें माना शेख नामक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंची। उसके एक हाथ के पंजे क्षतिग्रस्त हो गये। बाद में भारी संख्या में पुलिस ने वहां पहुंचकर कार्रवाई करते हुए परिस्थितियों को संभाला। इलाके से कई बम भी बरामद किये गये। मामले में पुलिस ने कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। घटना के दूसरे दिन भी इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। आरोप है कि इलाके में रास्ता निर्माण के काम को लेकर दो गुटों में जगह को लेकर तनातनी लगी रहती है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

अश्विनी वैष्णव ने ममता बनर्जी की कवच वाली बात से किया इनकार

कहा - कारण वह नहीं है जो ममता बनर्जी ने कल कहा था सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : ओडिशा में हुए विनाशकारी ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री आगे पढ़ें »

इस दिशा में मुंह करके कभी न करें भोजन, हर गुजरते दिन के साथ खराब होगी सेहत!

कोलकाता : भोजन का सीधा संबंध हमारी सेहत और ऊर्जा से है इसलिए वास्तु शास्त्र में भोजन करने को लेकर कुछ नियमों का सख्‍ती से आगे पढ़ें »

ऊपर