
कोलकाता : महानगर समेत जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखे जा रहे है। इसी बीच शुक्रवार को चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही धूप तेज रही और दोपहर में गर्म हवाएं चल रही थी। धूप तेज होने के वजह से शुक्रवार का अधिकतम तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। शुक्रवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई है। आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।