चूहे ने किराना दुकान से चुरा लिया हजारों रुपये

पूर्व मिदनापुर : अभी तक इंसानों द्वारा ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, लेकिन अब चोरी की वारदात को अंजाम देने में चूहे जैसे प्राणी का नाम भी सामने आ गया है। पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत तमलुक थाना क्षेत्र में अस्पताल मोड़ के पास स्थित किराने की एक दुकान से एक चूहे ने हजारों रुपये चुरा लिया। घटना को सुनकर सभी लोग अवाक रह गए। दुकान के मालिक का नाम अमल कुमार माईती है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार उस दुकानदार के पास 12 हजार 700 रुपये थे। यह रुपया किसी को देने के लिए उस दुकानदार ने दुकान के कैश बॉक्स में रख दिया था। शुक्रवार को जब दुकानदार अपनी दुकान में गया तो कैश बॉक्स से सभी रुपयों को गायब पाया। जिससे उस दुकानदार के चेहरे पर चिंता की लकीरें व्याप्त हो गयी। रुपया चोरी करने वालों की पहचान के लिए जब दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज को चेक किय़ा तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि रुपया चोरी करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक बड़े आकार का चूहा था। जो सारा रात कैश बॉक्स की तरफ आ रहा था तथा अपने मुंह में रुपये को दबाकर कहीं चला जा रहा था। उस चूहे ने कैश बॉक्स से सभी रुपयों को चुराकर दुकान के एक कोने में ही रख दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है। चूहे द्वारा रुपये चोरी की इस घटना को सुनकर लोग अवाक रह गए।

Visited 144 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर