
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हावड़ा में राम नवमी के जुलूस पर हमले की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार उस समय मूक दर्शक बनी रही जब ‘राम भक्तों’ पर हमला किया गया और वे घायल हुए। सूचना व प्रसारण मंत्री ने इस घटना को ‘शर्मनाक’ करार दिया और मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। यहां उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार की शाम काजीपाड़ा इलाके में रामनवमी का जुलूस निकाला गया था जिस दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई वाहनों में आग लगा दी गयी और कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गयी। शुक्रवार को भी दिन भर उत्तेजना पूर्ण स्थिति बनी रही।