
कांचरापाड़ा : कांचरापाड़ा की न्यू कॉलोनी के आलत बाजार में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी। आग की चपेट में आने से 3 दुकानें जलकर खाक हो गयीं, वहीं कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं। खबर पाकर दमकल के 2 इंजन वहां पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया गया है कि लगभग डेढ़ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल व पुलिस की ओर से आग के कारणों को लेकर छानबीन की जा रही है।