मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को कहा ‘गोल्डन लेडी’, संविधान की रक्षा करने का किया आग्रह

सम्मान कार्यक्रम में सीएम ने द्रौपदी मुर्मू को दुर्गा की प्रतिमा सौंपी
आदिवासी नृत्य में सीएम ने ताल से ताल मिलाया, राष्ट्रपति हुईं मुग्ध
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : दो दिवसीय बंगाल सफर पर आयीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहले दिन सोमवार को राज्य सरकार की तरफ से नागरिक सम्मान किया गया। नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से देश के संविधान की रक्षा करने और इसे संकट से बचाने की अपील की। स्वागत समारोह में सीएम ने उनकी सराहना ‘गोल्डन लेडी’ के रूप में की और कहा कि देश में विभिन्न समुदायों, जातियों तथा पंथों के लोगों की युगों से सद्भाव के साथ रहने की एक गौरवशाली विरासत रही है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मैडम राष्ट्रपति, आप इस देश की संवैधानिक प्रमुख हैं। मैं आपसे संविधान और इस देश के गरीब लोगों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध करूंगी। हम आपसे इस आपदा से बचाने का अनुरोध करेंगे।’ इस मौके पर सीएम ने आदिवासियों के नृत्य में ताल से ताल मिलाया। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति के लिए बजाया धमसा
कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रपति का स्वागत किया। सीएम ने खुद आदिवासी धमसा (ड्रम) बजाया। वो आदिवासी की नृत्य परफॉर्मेंस में ताल से ताल मिलायीं। यह देखकर राष्ट्रपति ने भी मुस्कान के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। राष्ट्रपति ताली बजाकर सीएम का हौसला बढ़ाती रहीं। नृत्य के बाद राष्ट्रपति ने सीएम से हाथ मिलाकर उनके इस नृत्य के लिए सराहना व्यक्त कीं।
राष्ट्रपति ने सीएम की तारीफ की
राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, जब खुद मुख्यमंत्री ने आदिवासी कलाकारों के साथ वाद्य यंत्र बजाया और ताल पर ताल मिलाया। यह मुझे बहुत अच्छा लगा। राष्ट्रपति ने कहा कि यह सबको समान मानने का प्रतीक है। सभी को समान रूप से एक साथ लाना, सभी संस्कृतियों का सम्मान करना- यही महान कला है। यह मुख्यमंत्री के पास है। इसके लिए उनका शुक्रिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

पर्स से जुड़ा ये टोटका कभी खाली नहीं होने देगा बटुआ, मां लक्ष्मी का हमेशा रहेगा वास

कोलकाताः मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा बनाए रखने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटकों का जिक्र किया गया है। पर्स में आगे पढ़ें »

अब ड्राइविंग लाइसेंस पहुंचेगा घर तक, शुरू हुई परिसेवा

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गुरुवार को बेलतला स्थित आरटीओ कार्यालय से परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) का स्मार्ट कार्ड लांच किया आगे पढ़ें »

ऊपर