
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में हाथियों ने आतंक इस कदर मचा गया है की पिछले सात दिनों में आठ लोगों को कुचल कर मार डाला है। वहीं दो घायल हो गए हैं। लाखों की संपत्ति का नुकसान किया है। झारग्राम जिले में पिछले शनिवार से हाथियों का हमला जारी है। झारग्राम के नयाग्राम क्षेत्र के संकरैल में बीते बुधवार तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। कल बेलपहाड़ी इलाके में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके में दहशत फैल गई। गांववासियों का आरोप है कि वन विभाग हाथी की मौत का मुआवजा देकर वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। क्षेत्र के लोगों का गुस्सा इस बात का है कि वे हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे बिना चुपचाप बैठे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले सात दिनों में हाथियों ने न केवल आठ लोगों की जान ली है, बल्कि तीन बाइक और एक निजी कार समेत करीब 55 मिट्टी के घरों को तोड़ा है। हाथियों ने सैकड़ों बीघे की फसल भी बर्बाद कर दी है। नतीजतन, झारग्राम जिले के जंगल लगुना गांव के निवासी काफी डरे हुए हैं। हाथियों के झुंड जिस तरह से लोगों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। उससे हाथियों के हमले का खतरा बढ़ रहा है। नतीजतन वन विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने लोगों को सिर्फ सतर्क रहने की सलाह दी है।