
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे और आंदोलन के समर्थन करने को लेकर राज्य सरकार के 10 अफसरों का तबादला करने का आरोप ममता बनर्जी सरकार पर लगा है। तबादले पर यह सवाल किया जा रहा है कि डीए आंदोलन में शामिल होने के कारण क्या उनके ट्रांसफर किये गये। ट्रांसफर का आदेश राज्य सचिवालय नबान्न ने शुक्रवार को जारी किया। कुछ का तबादला वित्त विभाग से बीडीओ कार्यालय तो कुछ का तबादला बीडीओ कार्यालय से वन विभाग में किया गया है। हालांकि सरकारी कर्मचारियों को किसी भी समय स्थानांतरित करने का आदेश दिया जा सकता है, लेकिन आंदोलनकारियों का दावा है कि सूची में सभी 10 लोग किसी ने किसी समय डीए को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों के साथ एक ही मंच पर दिखाई दिए थे।