
बारासात : बारासात पालिका के 13 नंबर वार्ड रामकृष्ण शारदा पल्ली निवासी मंजूरानी पाल रोज की तरह ही शुक्रवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। वह घर से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि उसने देखा कि एक युवक हेलमेट लगाये बाइक से उसके पीछे-पीछे आ रहा है। उसे गड़बड़ी की आशंका हुई जिसके बाद वह आगे बढ़ जाने की कोशिश करने लगी। आरोप है कि तभी उस युवक ने उस पर हमला कर दिया।