Rishra Violence Update : जब राज्यपाल ने रिसड़ा पहुंचकर कही ये बात

हुगली :  रिसड़ा (Rishra) में रविवार को शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच सोमवार रात को 4 नंबर रेल गेट इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है। पुलिस पर पथराव किया गया और पुलिस वाहन को जला दिया गया। इसके बाद मंगलवार को राज्य के  महामहिम राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस (CV Anand Bose) स्थिति का जायजा लेने के लिये 4 नंबर रेल गेट इलाके में पहुंचे। उन्होंने करीब 20 मिनट तक 4 नंबर रेल गेट इलाके के साथ ही माहेश जान नगर रोड इलाके में रूककर वहां का दौरा किया। जिसके बाद वे कोलकाता (Kolkata) लौट गये।
असमाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्यवाही
इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की और कहा कि जिस तरह की घटना रिसड़ा में सामने आयी है वह काफी दुखद है। जिन तत्वों द्वारा हिंसा की घटना को अंजाम दिया गया है, उन्हें फैक्ट फाइंडिंग (Fact Finding) और डाटा गैदरिंग (Data Gathering) कर कठोर सजा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि ‘मैं आप सभी आश्वस्त करता हूं कि हिंसा की घटना में शामिल सभी लोगों को कठोरतम सजा दी जायेगी’।
बंगाल के लोगों को शांतिपूर्ण जीवन जीने का पूर्ण अधिकार
बंगाल के लोगों को शांतिपूर्ण जीवन जीने का पूर्ण अधिकार है। राज्य के लोग लंबे समय से हिंसाग्रस्त माहौल से प्रभावित है। पॉलिटकल और क्रिमिनल मुद्दों की वजह से जो घटनायें घट रही हैं उस पर रोक लगानी चाहिये एवं राजनीतिक दलों को लोगों के उथान के लिये काम करना चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो मॉडल ऑफ भारत यानी देश की परिकल्पना है उसमें बंगाल शामिल है।
शेयर करें

मुख्य समाचार

Miss World 2023 की मेजबानी करेगा India, Sini Shetty करेंगी भारत को रिप्रेजेंट

नई दिल्ली : मिस वर्ल्ड 2023 इस बार भारत में होगा। ये जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने दी है। प्रतियोगिता में 130 देशों की सुंदरियां भाग आगे पढ़ें »

ट्रेन दुर्घटना में चोट न लगने पर भी मिलेंगे 50 हजार रुपये! एक फोन पर…

 खाली हो रहे हैं बैंक अकाउंट आपदा को मौका बनाकर ठगी कर रहे हैं साइबर ठग सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : आप क्या दुर्घटनाग्रस्त कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री थे आगे पढ़ें »

ऊपर