
कोलकाता : वाममोर्चा के दौरान अगर नियुक्ति में भ्रष्टाचार हुआ है तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज होना चाहिए। वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने रविवार को तृणमूल को चुनौती देते हुए यह बात कहीं। उन्होंने कहा, “जो लोग लेफ्ट के दौरान भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, मैं उनसे शिकायत दर्ज करने का अनुरोध करता हूं। इस मामले को ईडी व सीबीआई में ले आये। मैं तैयार हूं। मालूम हो कि राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री, तृणमूल विधायक और शिक्षा विभाग के कई पूर्व अधिकारी शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में जेल में हैं। सत्ता पक्ष के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तृणमूल के कई नेताओं ने वामपंथियों पर शिक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है जिसका वामपंथियों ने विरोध किया है।