
कोलकाता : तेज धूप और भारी गर्मी के बाद मौसम विभाग ने कल यानी सोमवार को बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अुनसार, दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। साथ ही उत्तर बंगाल के जिलों में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। वहीं कोलकाता में भी सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सात और जिलों (उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम) में आंधी चलने की संभावना है। राज्य के तटीय और पश्चिमी जिलों में अन्य जिलों की तुलना में अधिक बारिश होने की संभावना है। बारिश रविवार दोपहर से शुरू होगी लेकिन सोमवार और मंगलवार को बढ़ेगी। दक्षिण बंगाल के जिलों में गुरुवार तक बारिश जारी रह सकती है। शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा।