
मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत दासपुर थाना क्षेत्र के ज्योतघनश्याम इलाके में बुधवार को बीच सड़क पर 2 लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुयी। जिससे इलाके में उत्तेजना की स्थिति कायम हो गयी। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के साथ प्रेम संबंध को लेकर ही दोनों लड़कियां इस दिन आपस में भिड़ गई तथा एक दूसरे पर लात और घूंसों से खूब प्रहार किया। 2 लड़कियों के बीच सड़क पर सरेआम हो रही मारपीट की इस घटना को देख लोग हैरत में पड़ गए। जिसके बाद वहां पर काफी लोगों की भीड़ लग गयी। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। वहीं कुछ महिलाओं ने हस्तक्षेप कर मारपीट कर रही लड़कियों को किसी प्रकार शांत कराया तथा समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया। प्रेम संबंध को लेकर 2 लड़कियों के बीच मारपीट की इस घटना को देख अभिभावकों में चिंता भी व्याप्त है। इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।