
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव से पहले नए जिले का दौरा शुरू कर रही हैं। वह अप्रैल की शुरुआत में पूर्व मिदनापुर जाएंगी। उनकी तीन दिवसीय यात्रा मुख्य रूप से दीघा पर केंद्रित थी। सूत्रों के मुताबिक 4 से 6 अप्रैल तक का कार्यक्रम है। फिर 6 को वे वापस कोलकाता लौट आयेगी। हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन साफ है कि प्रदेश में पंचायत चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। विभिन्न राजनीतिक खेमों में इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सत्ता पक्ष भी एकाधि के कार्यक्रम में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री के धरने से लेकर जिला स्तर तक तरह-तरह की सभाएं, रैलियां हो रही हैं। मार्च के अंत से, उन कार्यक्रमों में तेजी आ रही है।