कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी राज्यपाल पर खूब बरसीं। उन्होंने कहा लाइन मानकर चलिए लाइन से बाहर नहीं। याद रखिए राजभवन नॉमिनेटेड है और विधानसभा इलेक्टेड। ओथ हमेशा स्पीकर दिलाते हैं यही देखते आई हूं। मगर आज बंगाल में नया पाठ पढ़ाया जा रहा है। क़ानून बताया जा रहा है। आपको विधायकों से 500 रुपये चाहिए ? क्यों चाहिए जलपान के लिए ? उसकी भी हम व्यवस्था कर देंगे। ये क्या संदेश दिया जा रहा है। विधायक विधानसभा में पैर रखते ही पैनल्टी। हाउस में वो नये सपने लेकर आये, माननीय राज्यपाल ने उन्हें बधाई देने की बजाय उन्हें पेनल्टी देने को कहा । क्या पोलिटिकल पार्टी से प्रभावित यह है हम मान लेते हैं। सीएम ने पूछा कि आप क्यों नहीं विधानसभा में आये ? एक कदम की दूरी पर राजभवन से विधानसभा है। आप तो दिल्ली में व्यस्त रहे। सीएम ने स्पीकर विमान बनर्जी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने स्पीकर के चेयर का महत्व बता दिया।रूल्स 5 को बेस करके शपथ समारोह किया गया। विधानसभा में चारों विधायकों को स्पीकर ने दिलाई शपथ।