‘हर-हर महादेव’ से गूंजे शिवालय

शेयर करे

कोलकाता : ‘ॐ नमः पार्वती पतये हर हर महादेव’ के नारे से महानगर गूंज उठा। महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे देश भर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दिन महादेव और माता पार्वती का शुभ विवाह का जश्न मनाने और भोले भंडारी को जल-बेल अर्पित करने के लिये भूतनाथ मंदिन में लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचे। इस शुभ अवसर पर दूर-दूर से कांवर लिये युवा “हर हर महादेव” के नारे लगाते हुए बाबा को जल चढ़ाने आये जिससे पूरा इलाका शिवमय हो गया। मंदिर से गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालते-संभालते सीविक डिफेंस व मंदिर प्रबंधन के सदस्यों के पसीने छूट गये। भूतनाथ मंदिर का परिसर रात 12 बजे ठसाठस भर गया। मंदिर परिसर को किसी दुल्हन की तरह लाल और पीली चुंद्री, फूल और साड़ियों से सजाया गया था जिसे लोग देखकर अपने कैमरे में कैद करते नहीं थक रहे थे। इतनी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के पुुख्ता इंतजाम किये गये जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बच्चे हो या बूढ़े, महिला हो या फिर पुरुष हर तरफ लोग अपने कपाल पर चंदन का तिलक कराते दिखे। साथ ही सेल्फी और रील्स का भी दौर चला।

चारों तरफ लोग वीडियो बनाते और सेल्फी लेते दिखे। फल-फूल लेने से लेकर बाबा का अभिषेक करने तक लोगों ने सभी पल अपने कैमरे में कैद करते दिखे। बाबा भूतनाथ के दर्शन के बाद मोटा महादेव के दर्शन करने की प्रथा है। मोटा महादेव मंदिर में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं मोटा बाबा का अभिषेक करने पहुंची और यहां भी मंदिर खचाखच भरा रहा।

रात 12 बजे से ही पहुंचने लगे लाखों भक्त

मंदिर प्रबंधन के सदस्य राहुल ठाकुर ने बताया कि हर साल बाबा भूतनाथ का भभूत से श्रृंगार किया जाता है जिसे देखने के लिये हर साल लाखों लोग बाबा के दरबार में आते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर रात 12 बजे से ही भक्तजन कांवर लिये पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे से सुबह 6.30 बजे तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां बाबा को जल अर्पित करने आये। साथ ही उन्होंने बताया कि रात 10 बजे भूजन – पूजन के बाद महादेव की बारात निकाली गई। यह क्षण इतना अद्भुत होता है जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। श्रीरामपुर से कांवर लिये भूतनाथ मंदिर आये सुभोजित सरकार ने कहा कि हम हर साल यहां कांवर लेकर बाबा का अभिषेक करने व दर्शन करने आते हैं। इतनी दूर से जलकर आना कठीन होता है लेकिन महादेव के दर्शन करने के बात सभी थकान दूर हो जाती है। रमन झा ने बताया कि यहां श्मशान में बाबा विराजते हैं, यहां उनके दर्शन पा लेने मात्र से सी सभी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। यह एक अद्भुत क्षण है। लिलुआ से आई सरिता देवी ने कहा कि महादेव का अभिषेक करने के लिये इससे शुभ कोई अवसर नहीं हो सकता।

रिपोर्ट : विशाखा तिवारी

 

Visited 31 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : सावन माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह को भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना के
कोलकाता : महानगर में विज्ञापन होर्डिंगों के लिए कोलकाता नगर निगम जल्द ही नए नियमों को लागू करने जा रहा
कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नये शैक्षणिक सत्र में नये छात्रों के लिए दाखिला शुल्क में बढ़ोतरी के
कोलकाता : कोलकाता मेट्रो में यांत्रिक समस्या के कारण सर्विसेज रोक दी गई हैं। डाउन लाइन पर दक्षिणेश्वर से मैदान
कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के छात्र को चोर होने के संदेह में उत्पीड़ित करने का आरोप लगा
राम मंदिर जहां फुटपाथ पर हैं दुकानें सीएम के निर्देश के एक माह बाद भी फुटपाथों पर हॉकरों का कब्जा
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक रूप से आज शुरू होगा। भारतीय समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित
कोलकाता : बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटने के बाद 3 दिन में सोना 5,000 रुपए और
कोलकाता: 'पश्चिम बंगाल के आलू व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने के एक दिन बाद मांग की कमी को पूरा
कोलकाता : देश के किसी भी हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह और उमंग हो न हो लेकिन पश्चिम
कोलकाता: दुर्गा पूजा 2024 में अब केवल दो महीने बाकी हैं। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 30वां संस्करण 4 दिसंबर से
ऊपर