
आज से जिलों में गरज के साथ तेज भारी बारिश की संभावना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कभी बारिश तो कभी धूप, इस तरह से मौसम का मिजाज बदल रहा है। उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल है। रूक रूककर बारिश का सिलसिला जारी है और आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है। विश्वकर्मा पूजा के दिन से जिलों में बादल गरज के साथ बारिश की मात्रा बढ़ जायेगी। मंगलवार से गुरुवार के बीच बारिश की मात्रा और बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने पहले की बताया था कि सोमवार से दक्षिण बंगाल के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। केवल दक्षिण बंगाल ही नहीं उत्तर बंगाल में भी तेज बारिश हाेगी। जानकारी के मुताबिक दक्षिण बंगाल में सोमवार से बुधवार तक बारिश होगी जबकि उत्तर बंगाल के जिलों में गुरुवार से बारिश क संभावना है। अगले 48 घंटों में पूरे बंगाल में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। साथ ही उमस से परेशानी होगी। सोमवार को कोलकाता में आसमान में ज्यादातर बादल छाये रहेंगे। कोलकाता में आज सुबह से न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस होगा।
इन जिलों में बारिश लगातार
कोलकाता के अलावा, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया इन जिलों में बारिश हो सकती है। लेकिन तापमान में गिरावट के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लगातार तीन दिनों तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना समेत कई जिले में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, इन दिनों उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है। गुरुवार से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दिनाजपुर और मालदा में बारिश का अनुमान है।