ये है यूरिक एसिड को कंट्रोल करने का सबसे तेज तरीका, खत्म होगा जोड़ों का दर्द

कोलकाता : ‘यूरिक एसिड’ बीते कुछ सालों में आपने ये शब्द खूब सुना होगा। आज के समय में अनहेल्दी खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग ना चाहते हुए भी कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इन्हीं में एक है हाई यूरिक एसिड की समस्या। इससे पीड़ित लोगों को जोड़ों में तेज दर्द का सामना करना पड़ता है। यूरिक एसिड बढ़ने से हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और इसका बुरा असर हमारी किडनी पर भी पड़ता है। इसी कड़ी में इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग दवाओं के साथ-साथ तमाम तरह के नुस्खे भी अपनाते हैं। हालांकि, इस लेख में हम आपको इस गंभीर परेशानी से निजात पाने के सबसे तेज तरीके के बारे में बता रहे हैं।
इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर यूरिक एसिड है क्या
यूरिक एसिड हमारे खून में पाया जाने वाला एक अपशिष्ट उत्पाद है जो प्यूरीन नामक रसायन के टूटने पर बनता है। आमतौर पर किडनी इसे फिल्टर कर यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल देती है। हालांकि, कई बार खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान के चलते ये अधिक मात्रा में बनने लगता है, ऐसे में किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है और ये हड्डियों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है। इसके चलते हड्डियों के बीच में गैप हो जाता है, हड्डियां बेहद कमजोर हो जाती हैं और व्यक्ति को चलने फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, यूरिक एसिड बढ़ने पर गठिया और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्या का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी हो जाता है।
कैसे करें कंट्रोल?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप हाई यूरिक एसिड के चलते जोड़ों में असहनीय दर्द, अकड़न, सूजन का सामना कर रहे हैं और तेजी से इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी डाइट में फाइबर रिच फूड को शामिल करना शुरू कर दें। फाइबर से भरपूर चीजें बिना दवाओं के नेचुरल तरीके से इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं।जैसा की ऊपर जिक्र किया गया है, हाई यूरिक एसिड के लिए प्यूरीन जिम्मेदार होता है। वहीं, फाइबर प्यूरिन के कणों के साथ चिपककर इसे बाहर की ओर खींचता है और मल-मूत्र के साथ शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। इससे शरीर में प्यूरिन की मात्रा कम होती है और इस तरह ये बेहद तेजी से यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही फाइबर गाउट और किडनी स्टोन की परेशानी में भी असरदार है।
यहां देखें फाइबर रिच फूड की लिस्ट
ओट्स
ओट्स में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो कि शरीर से प्यूरिन को सोखने का काम करता है। दरअसल, जब शरीर प्रोटीन के वेस्ट के रूप में प्यूरिन को निकालता है, तब ओट्स का फाइबर इसे अपने साथ बांध लेता और पानी को सोखते हुए शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।
एवोकाडो
एवोकाडो भी हेल्दी फाइबर से भरपूर होता है और ये भी यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इस फल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी यूरिक एसिड और गाउट में होने वाले दर्द से बचाते हैं।
साबुत अनाज और फलियां
फाइबर रिच साबुत अनाज और फलियों का सेवन भी काफी फायदेमंद हो सकता है। इन्हें खाने से भी प्यूरिन तेजी से बॉडी से फ्लशआउट हो जाता है।
इन सब के अलावा आप अपनी डाइट में सेब, चेरी, ज्वार की रोटी, मूंग दाल आदि फाइबर से भरी चीजों को भी शामिल कर सकते हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

रेसलर के साथ PM मोदी ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान, बताया …

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया। उन्होंने हरियाणा के सोनीपत में रेसलर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आगे पढ़ें »

ऊपर