Kolkata Rain Forecast : अब से बस थोड़े ही देर में बंगाल के इस जगह पर होने वाली है बारिश, कोलकाता में भी… | Sanmarg

Kolkata Rain Forecast : अब से बस थोड़े ही देर में बंगाल के इस जगह पर होने वाली है बारिश, कोलकाता में भी…

कोलकाता : अलीपुर मौसम विभाग ने आखिरकार भीषण गर्मी में राहत की खबर सुना दी। कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी और गर्मी बढ़ेगी।

दक्षिण बंगाल में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग सूत्रों के मुताबिक शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में रविवार और सोमवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कहीं-कहीं हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा हो सकती है।
उत्तर बंगाल में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक आज दार्जिलिंग और उत्तरी दिनाजपुर में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। उत्तरी दिनाजपुर में बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। शुक्रवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। शनिवार से सभी उत्तरी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
गरमी कैसे होगी?
अगले 3 दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। फिर यह घटकर 3-4 डिग्री रह जाएगा। अगले 3 दिनों में उत्तर बंगाल के जिलों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ जाएगा। फिर यह घटकर 3-4 डिग्री रह जाएगा।

 

Visited 11,591 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर