
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : ठाकुरपुकुर थानांतर्गत ईएसआईसी हॉस्पिटल जोका के हॉस्टल रूम में एक एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृतका का नाम यति गर्ग (22) है। वह उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली थी। मृतका एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह यति की मां ने कई बार उसे फोन किया पर उसने उनके फोन का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने यति की एक मित्र को फोन कर उससे बात करवाने को कहा। यति की सहपाठी ने कई बार उसके कमरे पर दस्तक दी मगर जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो वह खिड़की के सहारे कमरे में दाखिल हो गई, जहां उसने यति को फंदे से लटकता हुआ पाया।