
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौजन्यतामूलक मुलाक़ात की।बुधवार को लॉकेट चटर्जी अपने बेटे को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंची थीं। एक दिन पहले ही सुकांत मजूमदार को समय नहीं देने के बाद बुधवार को पीएम द्वारा लॉकेट चटर्जी से मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है। हालांकि भाजपा सांसद का कहना है कि प्रधानमंत्री के साथ राजनीति पर उनकी कोई बात नहीं हुई।केवल सौजन्यतामूलक मुलाक़ात हुई और प्रधानमंत्री ने उनके बेटे संग ही अधिक बात की।हालांकि इस दिन की मुलाक़ात को लेकर यह बात स्पष्ट हो गयी कि लॉकेट हमेशा ही पीएम से अधिक महत्व पाती हैं। यहां उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार को सुकांत मजूमदार ने भाजपा सांसदों के साथ पीएम से मिलने का समय मांग था। हालांकि व्यस्त रहने के कारण पीएम समय नहीं दे पाए थे।