बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिला अन्तर्गत बहरमपुर नगर पालिका के पिलखाना रोड इलाके में रविवार (Sunday) सुबह एक घर से दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। दोनों आपस में पिता-बेटा हैं। पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पिलखाना रोड निवासी 52 वर्षीय कार्तिक चक्रवर्ती का कारण्य (18) इकलौता बेटा था। वह दिव्यांग था, जिसे लेकर उसके पिता कार्तिक काफी चिंतित रहते थे। रविवार (Sunday) सुबह पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजा बंद पाया। पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो कार्तिक और कारण्य के शव घर के पीछे स्थित कटहल के पेड़ से लटका हुए थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बहरामपुर थाने की पुलिस (Police) को दी। पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया।
Visited 169 times, 1 visit(s) today